पुलिस प्रशासन ने गीत संगीत के जरिए लोगों को किया जागरूक

  • 4 years ago
सिवनी मालवा अभी तक सभी ने पुलिस का सख्त रूप ही देखा था। लेकिन अपने एक अलग अंदाज में सिवनी मालवा पुलिस ने गली मोहल्लों पर जाकर विश्वव्यापी महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। एसडीओपी सिवनी मालवा सौम्या अग्रवाल की पहल पर थाना प्रभारी संजय चौकसे ने कोरोना से बचाव के लिए शानदार गीत गाकर लोगों से इस महामारी से बचने की प्रार्थना की। अभी तक पुलिस की छवि सिर्फ सख्त दिखाई देती थी। लेकिन उसका दूसरा रूप सिवनी मालवा में देखने को मिला जहां एक तरफ गरीब असहाय को पुलिस प्रशासन भोजन करा रहा है। वहीं दूसरी ओर गीत संगीत के माध्यम से गली-गली जाकर लोगों को कोरोनावायरस महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहा है। यह अनूठा प्रयास देखने को मिला होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में इस मौके पर विशेष रूप से कैलाश कुमार चौक से मनीष भाऊ उप निरीक्षक आकाश शर्मा आरक्षक पवन तिवारी आरक्षक मनोज रघुवंशी एवं सिवनी मालवा थाने का पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

Recommended