सुल्तानपुर: मदरसा जामे इस्लामिया में सूडान से आए 10 विदेशी समेत 15 किए गए क्वॉरेंटाइन

  • 4 years ago
यूपी के कई जिलो के बाद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में भी पंद्रह जमाती को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कराया है। इसमे सूडान से आए 10 जमाती और मदरसे के प्रिंसिपल समेत कुल पंद्रह लोग क्वॉरेंटाइन कराए गए हैं। दो दिन पूर्व देश की राजधानी दिल्ली के लाकडाउन के दौरान निजामुद्दीन में बड़ी संख्या में जमाती मिलने के बाद सरकार हरकत मे आ गई थी। यूपी सरकार ने कड़े तौर पर एलर्ट किया है। इस संदर्भ में जिले के कोतवाली नगर अन्तर्गत खैराबाद मोहल्ले में मदरसा जामे इस्लामिया में सूडान से आए दस जमाती के मिलने से हड़कंप मच गया। करीब अड़तालीस घंटे से पुलिस और प्रशासन की टीम यहां निरंतर दौरा कर रही है। प्रशासनिक तौर पर ये जानकारी दी गई थी कि ये विदेशी जमाती 15 फरवरी को ही जिले मे आए थे। लेकिन प्रशासन ने इनके क्वॉरेंटाइन की जो नोटिस मदरसे पर चस्पा की है, उसमे 31 मार्च की तिथि दर्ज है। ऐसे मे बड़ा सवाल ये है के क्या लाक डाउन के लागू होने के बाद प्रशासन को एक सप्ताह के बाद इन विदेशियों की याद आई। हालांकि सीएमएस डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि सभी मेडिकल परीक्षण किया गया। किसी तरह के कोई लक्षण नही पाये गये है। वही गुरुवार को दिन भर तहसीलदार सदर, ईओ नगर पालिका और उपनिरीक्षकों की टीम यहां डेरा डाले रही।

Recommended