अमेठी: ग्रामीणों ने दुकानदार पर लगाया दो माह राशन कबन का आरोप, जमकर हंगामा

  • 4 years ago
अमेठी: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन है, ऐसे में गरीब तबके के लोगों के लिए रोटी जुटाना परेशानी का सबब बन गया है। सूबे में गरीब तबके के लोगों के लिए योगी सरकार ने फ्री राशन देने की भी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है। लेकिन अमेठी जिले के हरदोइया गाँव मे अब कई लोगों को इस बात की दिक्कत है कि राशन वितरक द्वारा उन्हें दो महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया की उन्हें फरवरी और मार्च माह में राशन नहीं दिया गया और हम लोग बहुत मजबूरी में है कोटेदार कहते की हम राशन देंग। लेकिन नहीं दिए एक महीने का राशन नहीं दिए तो जनता ने माफ कर दिया कि सुधर जाएंगे लेकिन ये सुधरे नही फिर रोक दिए दो महीने का ये राशन नहीं देते गाँव वालों को बहुत दिक्कत है। (संगीता यादव- ग्रामीण) हरदोइया गाँव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीराम ने बताया कि हमारे गाँव मे फरवरी माह में आधे गाँव को राशन दिया गया लेकिन आधे गाव को नहीं दिया गया और मार्च माह में बिल्कुल राशन नही दिया गया। जिसको लेकर हम लोगों ने जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। मनीराम (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) कोटेदार का कहना है- हरदोइया गाँव के कोटेदार राम मनोहर ने बताया कि कुल 267 पात्र गृहस्ती और 97 अंत्योदय कार्डधारक है। फरवरी माह में 15-20 राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं मिला है और मार्च में 327 राशन कार्ड धारकों को राशन दिया गया है 40 कार्ड धारक बाकी रह रहे है।