गोण्डा: फुटकर दुकानदार बनकर थोक व्यापारी के यहां पहुंची नगर मजिस्ट्रेट

  • 4 years ago
गोंडा कोरोना से बढ़ती महामारी के संकट के बीच जहाँ न जाने कितने लोग लोगो की मदद के लिए सामने आ रहे है, कोई लोगो को खाना खिला रहा है, तो कोई मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी यथा शक्ति अनुसार के अनुसार पैसे भेज रहा है। वहीं कुछ ऐसे मानवता के दुश्मन ऐसे भी है, जो इस संकट की घड़ी में भी मुनाफाखोरी से बाज़ नही आ रहे है और पब्लिक को लूटने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। जिले में कुछ ऐसे ही लोगो पर जो लोगों की जेबों पर डाका डाल रहे थे। कड़ी कार्यवाही की गई है। जिले में लगातार ओवररेटिंग की शिकायतें आ रही थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर,सीओ सिटी और कुछ अन्य कर्मचारियों की एक टीम बनाकर शहर की दुकानों पर साधारण आदमी के भेष में स्ट्रिंग ऑपरेशन करने के लिए एक कर्मी ने कैमरा ऑन और सिटी मजिस्ट्रेट पैदल झोला लेकर चौक बाजार स्थित शंकर ट्रेडिंग कंपनी पर पहुँची गईं। वहाँ दुकान पर काफी भीड़ थी ठीक व्यापारी द्वारा शोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया जा रहा था। फुटकर दुकानदार बनकर पहुँची नगर मजिस्ट्रेट ने कमेंट किया कि आपके दुकान पर तो बहुत भीड़ है। देश भर में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है। दुकानदार ने जवाब दिया कि जब लोग नही मानते तो मैं क्या करूँ,  उसके बाद उन्होंने थोक व्यापारी के यहाँ से 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 1 बोरी दाल की खरद्दारी व उसे भुगतान भी किया।

Recommended