शो-रूम बंद कर 5 लाख में ली रोटी बनाने की मशीन, 8 हजार रोटियां हर रोज गरीबों को खिला रहे, VIDEO

  • 4 years ago
watch-video-roti-ki-machine-to-provide-free-food-to-poor-and-underprivileged-during-lockdown

राजकोट. कोरोना वायरस के संक्रमण को और ज्यादा फैलने से रोकने के​ लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में गरीबों एवं भिखारियों को दो वक्त की रोटी मिलना भी मुश्किल हो गया है। गुजरात की ही बात करें तो यहां भी बेसहारा लोगों की संख्या लाखों में है। ऐसे वक्त में यहां कई शहरों में कुछ एनजीओ एवं नेकदिल लोग दूसरों की मदद को आगे आए हैं। राजकोट के एक व्यापारी ने अपना कपड़ों का शो-रुम बंद कर 15 साथियों के साथ मिलकर रोटियां बनाने की मशीन खरीदी है। उसके जरिए, प्रतिदिन 8 हजार से ज्यादा रोटियां बनाकर गरीबों में वितरित किया जा रहा है। उनकी इस रहमदिली की दूर-दूर तक प्रशंसा हो रही है।