उन्नावः शुक्लागंज में स्थापित कम्यूनिटी सेन्टर का जिलाधिकारी नेे किया शुभारंभ

  • 4 years ago
उन्नावः कोरोनावायरस सक्रमंण के कारण प्रदेश जनपद में लागू लाॅकडाउन को अधिक प्रभावी बनाये जाने के उद्देश्य से शुक्लागंज-कानपुर सीमा का निरीक्षण जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने किया तथा ज्वाला देवी गल्र्स इण्टर कालेज शुक्लागंज में स्थापित किये गये कम्यूनिटी सेन्टर में गरीबो को खाना देकर इसका शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने ओम प्रकाश ज्वाला देवी इण्टर कालेज शुक्लागंज में स्थापित किये गये कम्यूनिटी सेन्टर में लॅाकडाउन के दौरान गरीबो असहाय लोगो को खाना पेैकेट देकर उनकी मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम्यूनिटी सेन्टर प्रारम्भ हो गये है। जिस क्षेत्र से किसी प्रकार की समस्याए आती है सम्बन्धित क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों द्वारा समस्या तत्काल हल करायी जाती है। जनपद में राशन की कमी नही होने पायेगी, इसकी व्यवस्था कर ली गयी है। राइस मिल/फ्लोर मिल मालिको को निर्देश जारी किये जा चुके है कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तैयार रहे। उन्होने बताया कि सब्जी का स्टाक पर्याप्त है। किसी प्रकार की कालाबाजारी न होने पाये इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती करके स्थिति पर नजरे बनाये हुये है।

Recommended