Lockdown: 10 सरकारी बैंकों के विलय को RBI ने दी मंजूरी 1 April से बदल जाएंगे नाम | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The incidence of corona infection is increasing rapidly. The number of corona-infected people has started approaching close to a thousand. The country is struggling with economic crisis. The relief package has been announced. People have been given relief from EMI. At the same time, the Reserve Bank has made it clear that there will be no change in the merger of banks. The merger of banks will take place at their own time. This means that the merger of banks will take effect from April 1.

कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हजार के करीब पहुंचने लगी है। देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। राहत पैकेज की घोषणा की गई है। लोगों को ईएमआई से राहत दी गई है। वहीं रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि बैंकों के विलय में कोई बदलवा नहीं होगा। बैंकों का विलय अपने तय समय पर ही होगा। मतलब ये कि 1 अप्रैल से बैंकों के विलय प्रभावी हो जाएगी

#Lockdown #RBI #10GovernmentBanks
Recommended