कलेक्टर बोले आलू प्याज से काम चलाएं, मैंने भी हरी सब्जी खाना छोड़ी

  • 4 years ago
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा आज और कल से शहर में संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी। संभवत सप्ताह भर से 15 दिन के बीच का यह लॉक डाउन होगा। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कुछ दिन सूखे अनाज और आलू प्याज से लोग काम चलाएं। हरी सब्जियों के पीछे ना भागे। कई हाथों से गुजर कर यह सब्जी आप तक पहुंचती है। इसीलिए कुछ दिन थोड़ी परेशानी भी उठाएंगे, तभी स्थिति नियंत्रण में आएगी। वर्तमान में इंदौर कोरोना की अपर सेकंड स्टेज पर पहुंच चुका है। कलेक्टर मनीष सिंह की अपील है कि स्वस्थ्य रहने के लिए फिलहाल थोड़ी परेशानी उठा लें। इस दौरान होस्टल संचालकों की जिम्मेदारी होगी छात्रों के खाने की, वही मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ठेकेदार को करना होगी। कुछ दिन घरों में ही बने रहे, जो जहां है वहां बना रहे किसी को शहर से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। हम सभी मिलकर कर हालात पर काबू पा सकते हैं।

Recommended