शामली: प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से चालू की सुरक्षा व्यवस्था

  • 4 years ago
कोरोना को लेकर पूरा सहारनपुर प्रशासन अलर्ट है प्रशासन किसी भी तरह का कोई खतरा नही लेना चाहता है जिस तरह कई इलाकों से लोगों द्वारा प्रशासन की सख्ताई के बाद भी भीड़ लगाने और घर से बाहर निकलने की सूचना आ रही थी तो प्रशासन ने इस तरह के इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी है। इस दौरान जो भी व्यक्ति सड़क पर नजर आता है या कहीं कोई भीड़ इत्यादि नजर आता है तो उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा बस सेवा भी चालू कर दी गई है जिससे कि वो लोग जो आने अपने घरों से बाहर थे और इस कर्फ्यू के कारण अपने घर नही जा सके। वो अपने परिवार के पास पहुंच जाए। वहीं आज जिलाधिकारी एसएसपी और नगरायुक्त सहित सहारनपुर मेयर संजीव वालिया ने जनमंच स्थित प्रभु की रसोई और रैन बसेरे का दौरा किया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि यहां प्रभु की रसोई में रोजाना लगभग 300 आदमी का खाना बनता है लेकिन आज के इस माहौल को देखते हुए करीबन 10 हजार खाने के पैकेट जिले भर में समाजसेवियों और अन्य लोगों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को बंटवाया जा रहा है। कई संस्थाओं और गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा खाने की व्यवस्था की गई है जो हम लोगों को बांट रहे हैं। नगर निगम का यही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे कोई बीमार ना रहे। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जा रहा है वहीं बीमार लोगों दवाईयां बांटी जा रही है ।
 

Recommended