शामली में ऐसी होगी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था
  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के शामली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता को विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए पहुंच रहे हैं। दिल्ली हिंसा के मद्देनजर शामली जनपद को पहले से ही अलर्ट पर रखा गया है। अब सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा इंतजामात और भी पुख्ता कर दिए गए हैं। इसके लिए बाहर से भारी फोर्स जनपद में भेजा गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 1 मार्च को होने वाली सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा के मद्देनजर शामली जिला प्रशासन द्वारा सीएम योगी की जनसभा के लिए पास निर्गत किए जा रहे हैं। सीएम के दौरे के मद्देनजर पूरा फुटमैप तैयार कर लिया गया है। जनसभा स्थल, मंच, डी और हैलीपैड की व्यवस्था के लिए विशेष ड्यूटी लगाई गई है। एडिशनल एसपी और डिप्टी एसपी के नेतृत्व में सारी ड्यूटियों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा एक एसपी स्तर के अधिकारी को भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के लिए नामित किया गया है। सीएम के दौरे के मद्देनजर कुछ स्थानों पर आंशिक डायवर्जन भी किया जा रहा है। जिले को चार कंपनी पीएसी, आठ डिप्टी एसपी और लगभग 500 कांस्टेबल बाहर से मिले हैं। जनपद में भी पर्याप्त पुलिस फोर्स मौजूद है। सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई कमीं रहने नही दी जाएगी। 
Recommended