Coronavirus: विदेश से लौटे 15 Lakh लोगों पर कड़ी नजर, सरकार सता रहा ये डर | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Corona virus infection is spreading rapidly, the number of corona patients is increasing continuously in the country. Amidst the growing threat of Corona virus, the biggest concern of the central government and the state government is now about suspicious people who are not under surveillance after coming here from abroad. On Friday, Cabinet Secretary Rajiv Gauba said that in the last two months more than 1.5 million people have come to India from abroad. But their actual number and the number of people kept under surveillance is changing.

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सबसे बड़ी चिंता अब ऐसे संदिग्ध लोगों को लेकर है, जो विदेश से यहां आने के बाद निगरानी में नहीं हैं। शुक्रवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि पिछले दो महीने में 15 लाख से ज्यादा लोग विदेश से भारत आए हैं। लेकिन इनकी असल तादाद और निगरानी में रखे गए लोगों के आंकड़े में अंतर आ रहा है।

#Coronavirus #CentreGovt #Lockdown

Recommended