हरदोई: उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित ने नए अंदाज में गाया 'हम होंगे कामयाब'

  • 4 years ago
'हम होंगे कामयाब' हम सभी ने दर्ज़नों बार सुना व गाया होगा। इसी मोटिवेशनल सॉन्ग को नए अंदाज़ में भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष व प्रसिद्ध धर्मपीठ बाबा मंदिर के संचालकों में से एक प्रीतेश दीक्षित लेकर आए हैं। 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान इस क्रिएटिव गाने में संगीत व लिरिक्स भी प्रीतेश दीक्षित की ही है। उनकी भतीजी आयुषी दीक्षित, बेटी अंशिका दीक्षित, भतीजे सजल दीक्षित,बेटे तन्मय दीक्षित और भतीजी आन्या दीक्षित ने गाया है।

Recommended