Chaitra Navratri 2020 : पूजा व्रत नहीं कर पा रहे तो बस अखंड ज्योत से करें मां दुर्गा को प्रसन्न

  • 4 years ago
Chaitra Navratri has started and with this the Hindu New Year has also started. In these nine nights of Navratri, different forms of Goddess Durga, the goddess of power, are worshiped. During this, the seekers keep a fast for nine days and try to please mother Bhagwati. In Navaratri, there is also a law to burn unbroken Jyoti in front of the idol, photo or calendar of the Goddess. This unbroken flame of Navratri has special significance. You must have seen during the Navratri in temples and houses, the flame burning day and night is lit. It is believed that every pooja is incomplete without a lamp and this light symbolizes knowledge, light, devotion and devotion. If you also want to burn the monolithic Jyoti during the temple of Navratri, then you should follow some rules.

चैत्र नवरात्र शुरू हो चुके हैं और इसी के साथ हिन्‍दू नव वर्ष का आरंभ भी हो गया है. नवरात्रि की इन नौ रातों में शक्ति की देवी मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की उपासना की जाती है. इस दौरान साधक नौ दिनों तक व्रत रखकर मां भगवती को प्रसन्‍न करने का प्रयास करते हैं. नवरात्रि में देव मां की मूर्ति, फोटो या कैलेंडर के आगे अखंड ज्‍योति जलाने का भी विधान है. नवरात्रि की इस अखंड ज्योति का विशेष महत्व होता है. आपने देखा होगा मंदिरों और घरों में नवरात्रि के दौरान दिन-रात जलने वाली ज्योति जलाई जाती है. माना जाता है हर पूजा दीपक के बिना अधूरी है और ये ज्योति ज्ञान, प्रकाश, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक होती है. अगर आप भी अपने घर के मंदिर नवरात्र के दौरान अखंड ज्‍योति जलाना चाहते हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन करना चाहिए.

#ChaitraNavratri2020 #ChaitraNavratriAkhandJyoti #AkhandJyotiNiyam

Recommended