Corona Virus की Vaccine कितने दिन में तैयार हो जाएगी? (BBC Hindi) लगभग पूरी दुनिया पर वायरस के ख़तरे को देखते हुए अब दुनिया भर में मेडिकल रिसर्चर्स रोकथाम के लिए एक वैक्सीन बनाने में जुटे हैं
  • 4 years ago
लगभग पूरी दुनिया पर वायरस के ख़तरे को देखते हुए अब दुनिया भर में मेडिकल रिसर्चर्स रोकथाम के लिए एक वैक्सीन बनाने में जुटे हैं. बीबीसी के साइंस संवाददाता रिचर्ड वेस्टकॉट ने केंब्रिज विश्वविद्यालय में वैक्सीन पर शोध कर रही टीम से ये जानना चाहा कि कब तक ये वैक्सिन बन जाएगी.
#CoronaVirus
ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-

कई जगह ये दावे किए जा रहे हैं कि गर्मी की मदद से कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है. कई दावों में पानी को गर्म करके पीने की सलाह दी जा रही है. यहां तक कि नहाने के लिए गर्म पानी के इस्तेमाल की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर क्या-क्या नहीं कहा जा रहा. अब जैसे इस एक पोस्ट को ही लीजिए..जिसे कई देशों में हज़ारों लोगों ने शेयर किया है, इसमें दावा किया जा रहा है कि गर्म पानी पीने और सूरज की रोशनी में रहने से इस वायरस को मारा जा सकता है. इस दावे में आइसक्रीम को ना खाने की सलाह भी दी जा रही है.इतना ही नहीं इस मैसेज के साथ फ़र्ज़ी तरीक़े से यह भी बताया जा रहा है कि ये तमाम बातें यूनिसेफ़ ने कही हैं.
वीडियोः सर्वप्रिया सांगवान/शाहनवाज़ अहमद
#CoronaVirus #Summe
Recommended