Tokyo Olympic 2020: Japanese government looking at different postponement time-frames|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Tokyo 2020 organisers have started drafting possible alternatives to holding the Olympics this summer, two sources familiar with the talks said, in contrast to the Japanese government's stance that postponement is not an option.While the coronavirus outbreak has disrupted sports events around the world, Japan has been steadfast in saying that the Games will go on. The top government spokesman on Wednesday said Tokyo wasn’t preparing for postponement.

कोरोनावायरस काली छाया खेलों के सबसे बड़े इवेंट यानी ओलम्पिक पर पड़ चुकी है। अभी तक लगभग सभी बड़े खेल इवेंट इसके चलते आगे बढ़ाए जा चुके हैं या फिर बंद कर दिए गए हैं लेकिन टोक्यों ओलंपिक 2020 के लिए जापान ने अभी काफी सकारात्मक रुख अपनाया हुआ था और पूरी आशा व्यक्त की थी कि टोक्यो ओलंपिक होगा।लेकिन अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि टोक्यो ने भी अब ग्रीष्मकाली ओलंपिक को कराने को लेकर विचार-मंथन शुरू कर दिया है।टोक्यो ओलंपिक खेलों के आयोजक ओलंपिक के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

#TokyoOlympic2020 #Japanesegovernment #coronavirus
Recommended