इंदौर का एक स्कूल कायम कर रहा मिसाल, ऑनलाइन हो रही पढ़ाई

  • 4 years ago
कोरोना को लेकर देश भले ही सहमा हो और देश का एजुकेशन सिस्टम भी ठप पढ़ गया हो लेकिन इंदौर कोरोना से लड़ाई के बीच एक अनूठा प्रयास कर रहा है। जो देशभर के लिए एक मिसाल कायम करने के लिये काफी है। दरअसल, कोरोना से बचाव के चलते शासकीय स्कूलों सहित निजी स्कूल 31 मार्च तक लॉक डाउन पर है लेकिन इंदौर के एक स्कूल द्वारा बच्चो की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए एक स्कूल द्वारा ऑनलाइन सिस्टम से अध्यापन कार्य प्रारंभ किया गया। इंदौर के छत्रीबाग क्षेत्र में स्थित ए.बी.एन. स्कूल प्रबंधन ने कोरोना वायरस के चलते शासन द्वारा स्कूलों में 31 मार्च 2020 तक घोषित किये गए अवकाश के दौरान बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इस बात का खयाल रख 21 वीं सदी के डिजिटल युग की तकनीकों का सहारा लिया है। शिया दाऊदी बोहरा समाज द्वारा संचालित सी.बी.एस.ई.स्कूल ए.बी.एन. स्कूल छत्रीबाग में ऑनलाइन पढ़ाई का सिस्टम प्रारंभ किया गया है। जिसके लिये बकायदा टीचर्स को ट्रेनिंग दी गई है। जिसके बाद बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण, गो-टू-मिटिंग, मोबाईल, कम्प्यूटर, टेबलेट आदि के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है वही गुगल फार्म से बच्चों को होम वर्क भी दिया जा रहा है। टीचर्स द्वारा लेक्चर के माध्यम से विषय के कन्सेप्ट क्लियर कराये जा रहे है। स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम पर बच्चों एवं पालकों को शुभकामनाएँ प्रदान करने के पालको को डिजिटल माध्यम और मोबाइल से सम्पर्क कर जानकारी दी है कि आखिर वे कैसे इस माध्यम से जुड़ पाएंगे।

Recommended