पन्ना: टाइगर रिजर्व में लोकायुक्त की कार्यवाही
  • 4 years ago
सरकार की तमाम कार्यवाहिओं के बावजूद रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर आफिस में एक वनरक्षक से रुकी हुई वेतन निकालने और मेडिकल भत्ते का भुगतान करने की एवज में फील्ड डायरेक्टर के बड़े बाबू और छोटे बाबू को रंगे हाथों 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में पदस्थ वनरक्षक ब्रह्म प्रकाश सिंह से रुकी हुई वेतन और भत्ते के भुगतान में 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए टाइगर रिजर्व के मुख्य लिपिक आलोक खरे और सहायक लिपिक इमाम उल हक कुरैशी को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित का कहना है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा था और बाबू रिश्वत के लिये परेशान कर रहे थे।
 
Recommended