coronavirus: शाहजहांपुर में थी दुल्हन, मॉरीशस में बैठे दूल्हे ने ​यूं कुबूल किया निकाह

  • 4 years ago
couple-get-married-from-video-calling-as-flight-from-mauritius-cancelled-due-to-coronavirus-

शाहजहांपुर। कोरोना वायरस के चलते शाहजहांपुर में बिना दूल्हे के बारात दुल्हन के घर पहुंची। इसके बाद वीडियो कॉलिंग के जरिए विदेश में बैठे दूल्हे ने निकाह कबूल किया। कोरोना के चलते वीडियो कॉलिंग के साथ हुआ निकाह शाहजहांपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऑनलाइन हुई शादी में लोगों ने जमकर एक दूसरे को बधाई दी है।