Spain से लौटे स्टूडेंट ने बताए सरकारी सेंटर के हाल |Quarantined Student Back From Spain|Corona Virus
  • 4 years ago
कोरोना को लेकर जहां एक ओर सरकारी तंत्र इसे रोकने की कवायदों में जुटा हुआ है, वहां सरकारी व्यवस्थाओं की पोल भी लगातार खुलकर सामने आ रही है। स्पेन से लौटे एक स्टूडेंट मन शर्मा ने दिल्ली के नरेला क्वारेंटाइन सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। स्टूडेंट ने बताया कि वह 16 मार्च को स्पेन से लौटा है। तभी से उसे यहां रखा गया है, लेकिन यहां पर ना तो पानी और ना ही हाथ धोने के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था है। स्टूडेंट द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो कोरोना को लेकर किए गए इंतजामों की हकीकत बयां कर रहा है।

While on the one hand the government machinery is involved in the exercise to stop it, the polling of the government systems is also continuously coming out. Mana Sharma, a student who has returned from Spain, has posted a video of the Narela Quarantine Center in Delhi on social media. The student said that he returned from Spain on 16 March. Since then it has been kept here, but there is neither water nor sanitizer to wash hands. This video posted by the student is telling the reality of the arrangements made for Corona.
Recommended