Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/18/2020
एशिया की सबसे बड़ी फल व सब्जी मंडी दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसी भी तरह का काम नजर नहीं आया। व्यापारियों का दावा है कि पूरे भारत से करीब दो लाख लोग हर रोज मंडी में आ रहे हैं बावजूद उसके यहां सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई। व्यापारियों ने मंडी में जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार और गंदगी से खचाखच भरी सड़कें दिखाई। मंडी में लोग सब्जियां छांट रहे हैं, एक सब्जी पर कई कई ग्राहक हाथ लगाकर जा रहे हैं। एक दूसरे को थैले पकड़ा रहे हैं और एक दूसरे को पैसे भी ले दे रहे हैं कहीं ना कहीं इंफेक्शन फैल सकता है। मंडी के व्यापारियों का दावा है कि यदि आजादपुर मंडी में कोरोना वायरस का कोई केस होता है तो उसे संभाल पाना मुश्किल होगा क्योंकि यह एक साथ लाखों लोगों में जाएगा। मंडी में विदेशों से भी काफी कारोबार होता है बावजूद उसके इस तरफ कोई ध्यान नहीं मंगलवार शाम को भी हजारों लोग मंडी में थे और मंडी पब्लिक से खचाखच भरी थी।
आजाद पर मंडी दिल्ली ओर देश में ही नही एशिया की सबसे बड़ी ओर जानी मानी मंडी है । मंडी के हालात बद से बदतर है, यहां पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोई इंतजाम नही है । व्यापारियों, आढ़तियों ओर मजदूरों ने कई बार मंडी समिति के अधिकारियों और दिल्ली सरकार के नेताओं से मुलाकात भी की लेकिन हालात बहुत ही खराब है ।
मंडी के व्यापारियों का कहना है कि एक ओर तो दिल्ली सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है । स्कूलों, कोलिजों ओर कई सार्वजनिक संस्थानों की बंद कर दिया है और वही एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी के हालात इस कदर है कि यहां ओर किसी एक को भी कोरोना हो जाये तो इसका नुकसान लाखों लोगों को होगा।
आजादपुर मंडी में रोज करीब दो लाख लोगों का बाहर से आना जाना होता है । हजारों की संख्या में व्यापारी ओर आढ़ती है, मंडी का क्षेत्रफल करीब 71 एकड़ है । मंडी के आसपास पॉश इलाका भी ओर हर जगह से लोग यहां पर सब्जी खरीदने के लिए आते है।
मंडी के एक कोने में एपीएमसी के अधिकारियों का कार्यालय भी है लेकिन किसी ने भी कोई सुध नही ली । सालों से मंडी में विकास और साफ सफाई का कोई काम नहीं हुआ है । व्यापारी से लेकर मजदूर तक सभी मिलकर दिल्ली सरकार और एपीएमसी के अधिकारियों को कोस रहे हैं । यदि मंडी में गंदगी की वजह से कोई महामारी का लक्षण मिलता है तो इसका शिकार केवल वह व्यक्ति नहीं उसके अलावा उससे जुड़े और मंडी में आने वाले सैकड़ों लोग भी होंगे ।
अब जरूरत है कि सरकार ध्यान दें और कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों जैसे दिल्ली की सभी मंडियों में सफाई कराए ताकि इस महामारी से लोगों का बचाव हो सके ।

Category

🗞
News

Recommended