Coronavirus Update | 9 साल के बच्चे ने PM Cares Fund मे पैसे जमा करने की इच्छा जताई | Hamwatan TV
  • 4 years ago
देशभर में कोरोना वायरस का आतंक लगातार बढता ही जा रहा है। विश्वभर में पैर पसार रहे इस कोरोना वायरस का अभी तक कोई ईलाज नहीं मिला है। दूसरी ओर इस आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आज हर कोई अपने अपने स्तर पर मदद कर रहा है। इसी फेहरिस्त में दिल्ली में एक 9 साल के बच्चे ने मानवता की एक नई मिसाल पेश की है, इसके तहत इस बच्चे ने अपने द्वारा गुल्लक में जमा की गई धनराशि को पीएम केयर्स फंड में जमा करने की इच्छा जताई है।
विश्व भर में कोरोना के संकट से हाहाकार मचा हुआ है। कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति है और विश्व में आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। चीन के वुहान शहर से निकले कोविड 19 ने कहर बरपा रखा है। तमाम देश इसकी चपेट में यहाँ तक अमेरिका जैसी शक्ति भी कोरोना से कराह उठी है। लाखो लोग अब तक मौत के मुह में जा चुके है। वही भारत मे भी कोरोना के कहर से अब तक हजारों लोग संक्रमित हो चुके है। कई लोग कोरोना से मर चुके है। वही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर देश भर में 14 दिन लॉकडाउन के बाद अब इसे 3 मई तक के लिए बढा दिया गया है और उन्होंने देश के हर एक नागरिक से सहयोग करने की अपील की है और उन्होंने पीएम केयर्स फंड में सहयोग की अपील देशवासियों से की है। इस के चलते पूंजीपति, व्यापारी,बड़ी बड़ी कंम्पनिया रिलायंस,टाटा, जैसी कंम्पनिया ओर बॉलीवुड के कई सितारे और सामाजिक लोग और संस्था आगे आये और पीएम केयर्स फंड में देश के प्रति आर्थिक योगदान दे रहे है। इन्ही को देखकर और प्रधान मंत्री के आग्रह को सुनकर दिल्ली के मांगेराम पार्क के एक 9 साल के बच्चे लोकेश शर्मा ने भी कोरोना संकट की घड़ी मे अपनी गुल्लक ही राहत कोष में दे दी इस गुल्लक में से तकरीबन 5000 रुपये थे व 5100 सो रुपये पीएम केयर्स फंड में जमा करवाये।
पिता सुरेंद्र शर्मा और लोकेश की दादी व माँ ने बताया कि लोकेश 2 साल से यह पैसे गुल्लक में इक्कठे करता था और किसी को उस गुल्लक को छूने तक नही देता था लेकिन जब प्रधान मंत्री मोदी की बात सुनी और देश के हालत देखे तो उसने यह पैसे पीएम केयर्स फंड मे जमा करने की इच्छा जताई और जिसके बाद गुल्लक तोड़ी गई तो 5000 रुपये तकरीबन उसमें थे जिसके बाद पे टी एम द्वारा यह पैसे 5100 सो रुपए जमा करवा दिए गए।
देश मे कोरोना का संकट बेशक है लेकिन देश वासियों में उससे लड़ने का जज़्बा भी है और लोगो के बीच जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज और विश्वास है कि बच्चे भी उनकी बातें मान रहे है और समझकर इस विश्व आपदा के दौर में देश के लोगो की सहायता की इच्छा रखते है वह वाकई में काबिले तारीफ है।
Recommended