शामली में स्वास्थ मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर लगाए जागरुकता पोस्टर्स
  • 4 years ago
शामली कोरोना वायरस को लेकर देशभर सहित पूरी दुनिया में बवाल मचा हुआ है। इसी के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जनपद के सरकारी संस्थानों सहित सार्वजनिक स्थलों पर आमजन को जागरूक करने के लिए पोस्टर चस्पा किए गए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नगर के थाना प्रांगण सरकारी अस्पताल विकासखंड पशु चिकित्सालय नगर पालिका परिषद सहित सार्वजनिक स्थानों पर कोरोनावायरस बचाव हेतु पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें आमजन को जागरूक करने के लिए उपयोगी जानकारी दी गई है। छींकने पर मुंह और नाक का रुमाल बार बार साबुन और पानी से हाथ धोए जिन व्यक्तियों को खासी सांस लेने में परेशानी या बुखार हो उनके निकट संपर्क से बचें और दूरी बनाए, अपनी आंख नाक और मुंह को छूने से बचें। यदि आप पिछले 14 दिनों में विदेश से लौटे हैं या कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना चेकअप कराएं इस दौरान पोस्टरों पर कई महत्वपूर्ण नंबर भी लिखे गए हैं। यह पोस्टर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कस्बे में चस्पा किए हैं।
Recommended