सियासी ड्रामे के बीच सीएम कमलनाथ का बयान, जरुरत पड़ी तो बेंगलुरु जाऊंगा

  • 4 years ago
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेंगलुरु मामले में कहा कि वो भी आवश्यकता पड़ने पर बेंगलुरु जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय का कर्तव्य है कि वो विधायकों से बातचीत करें। और जब इतनी पुलिस फोर्स वहां मौजूद है तो अकेले दिग्विजय से कैसे सिक्योरिटी थ्रेट की बात कही जा रही है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि विधायक बंधक है। वहीं फ्लोर टेस्ट पर सवाल के जबाव में सीएम ने कहा कि हमने पिछले 15 महीनों में कई दफा अपना बहुमत साबित किया है। ऐसे में अगर कोई सवाल उठाता है तो पहले वो खुद अविश्वास प्रस्ताव लाएं, सारी स्थिति साफ हो जाएगी
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि ना अभी भाजपा के पास बहुमत है, ना शिवराज सिंह को भाजपा विधायक दल ने अपना नेता चुना है, ना भाजपा की सरकार बनी है, ना कभी बनेगी लेकिन शिवराज सिंह चौहान की मुख्यमंत्री बनने के लिये हड़बड़ाहट, बैचेनी पूरा प्रदेश देख रहा है। किस प्रकार सत्ता के लिये वे बैचेन हो रहे है। उन्हें नींद नहीं आ रही है, दिन में भी मुख्यमंत्री पद के सपने देख रहे है। अधिकारियों को धमका रहे है। उनकी स्थिति पर मुझे तरस आ रहा है।
 

Recommended