इटावा: 60 फीट गहरे कुएं में गिरे बकरे, ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला
  • 4 years ago
इटावा: घुरहा जाखन गांव में 60 फीट गहरे कुएं में गिरे बकरे को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला। एक पशुपालन का बकरा कुए में अचानक छलांग लगा कर गिर गया था। बलरई क्षेत्र के ग्राम घुरहा जाखन गांव में 60 फीट गहरे कुएं में गिरे बकरे को एक घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुआं से निकाला। गांव में स्थित एक कुएं में पशुपालक का बकरा गिर गया। बकरे को कुएं से निकालने के लिए ग्रामीण युवकों की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बकरे को कुएं से सुरक्षित निकालकर पीड़ित पशुपालक को सौंपा। बताया गया कि घुरहा जाखन में सुबह बकरी चराने जा रहे एक पशुपालक हरदयाल सिंह का एक बकरा करीब 60 फीट गहरे कुआं में छलांग लगा गया जिससे गरीब पशुपालक के होश उड़ गए। और बकरा कुएं में गिरने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते यहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी दौरान उक्त गांव के नवयुवकों की रेस्क्यू टीम ने एक रस्सी के जरिये कुएं में उतर कर एक घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरे बकरे को सुरक्षित निकालकर पशुपालन को सौपा दिया।
Recommended