इंदौरः सरकारी एडवाइजरी को दरकिनार कर बिजली कम्पनी ने किया आयोजन, उठे सवाल

  • 4 years ago
कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 125 से ज्यादा हो चुकी है। सतर्कता के बतौर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। प्रदेश में जहां स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघरों को बंद करने के आदेश के बाद अब सरकारी विभागों में होने वाली जनसुनवाई को भी स्थगित किया जा चुका है। ऐसे में आज प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने सारे आदेशों को ताक पर रखकर लापरवाही की बानगी पेश की है। दरअसल केंद्र और राज्य सरकार के आदेश पर जहां स्थानीय स्तर पर लोगों की भीड़ जुटाने को लेकर मनाही की जा रही है, वही आज बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम का लोकार्पण का आयोजन किया। इस दौरान विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी लोकार्पण आयोजन में मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बावजूद किसी तरह की कोई सतर्कता मौके पर नहीं बरती गई। जब मीडिया ने इस तरफ ध्यान आकर्षित करवाया तब कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई।बिजली कम्पनी के एमडी विकास नरवाल का कहना था कि सरकार द्वारा जारी की गई एडवायजरी के मुताबिक कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है लेकिन कोरोना से सतर्कता के बजाय आयोजन के बारे में जब एमडी विकास नरवाल से पूछा गया तो वे जवाब देने से बचते हुए नजर आए हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि एहतियात सबको बरतना चाहिए। हालांकि बिजली विभाग द्वारा आयोजन पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। कर्मचारियों के लिए सतर्कता और व्यवस्था के मुद्दे पर भी उन्होंने कहा कि फिलहाल कर्मचारियों के लिए सिर्फ सैनिटाइजर की व्यवस्था विभाग की ओर से की जा रही है।