दतिया: पुजारियों को भी सताया कोरोना वायरस का डर, अब मंदिरों में प्रवेश बंद
  • 4 years ago
पूरी दुनिया को डराने वाला कोरोना वायसर अब मन्दिर के पुजारियों को भी डराने लगा है। कोरोना वायसर को लेकर जिले में स्थापित विश्व प्रसिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ पीताम्बरा पीठ मन्दिर में माता के दर्शनों पर पाबन्दी लगा दी गई है और न्यास ने निर्णय लेकर भक्तों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। यानी कि साफ है कोरोना वायरस का असर अब मंदिरों पर भी देखा सकता है। दतिया जिले की प्रसिद्ध शक्ति पीठ पीताम्बरा मन्दिर में न्यास द्वारा मन्दिर में ट्रस्ट अधिकारियों और पुजारियों की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में कोरोना वायरस महामारी के विषय पर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मन्दिर को बंद करने का निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार बैठक में 18 मार्च से 5 अप्रैल तक माता बगुलामुखी, माता धूमावती, भगवान वन खंडेश्वर, गुरु स्वामीजी महाराज के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के प्रेवश को बंद कर दिया है। यानी की मन्दिर को 18 दिनों के लिए बन्द रहेगा
Recommended