कांधला में एक दिवसीय सालाना जलसे का आयोजन, दुआ के लिए उठे सैकड़ों हाथ

  • 4 years ago
कांधला कस्बे के नई बस्ती बिजलीघर रोड स्थित मदरसा जामिया दारूल उलूम इमदादिया में एक दिवसीय सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में आधा दर्जन तलबाओं की दस्तार बंदी की गई। कस्बे के नई बस्ती बिजलीघर रोड स्थित मदरसा जामिया दारूल उलूम इमदादिया में सोमवार को एक दिवसीय सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जलसे को खिताब करते हुए हजरत मौलाना आकिल साहब ने फरमाया कि मुसलमान का हर हाल में नमाज पढ़नी फर्ज है। मोहम्मद साहब के बताए गए रास्ते पर चलने में हीं कौम की भलाई है। हजरत मौलाना अब्दुल्ला मुगैसी ने फरमाया कि इस्लाम किसी भी धर्म को बुरा कहने की इजाजत नहीं देता है। इस्लाम लोगों को बुराई के रास्ते पर जाने से रोकता है, और भलाई की तरफ जाने की हिमायत करता है। जलसे में आधा दर्जन तलबाओं की दस्तार बंदी की गई। जलसे में हजरत मौलाना आकिल साहब ने देश में अमनों अमान के लिए दुआ कराई। जलसे में मदरसे के प्रबंधक मौलाना नवाब, मौलाना वासिल, मौलाना तासीम, मौलाना फैय्याज, मुफ्ती अकरम सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। 

Recommended