BJP में आते ही Jyotiraditya Scindia-Shivraj Singh Chouhan गुट ने बढ़ाई नेताओं में हलचल | Viral Video
  • 4 years ago
#JyotiradityaScindia #shivrajSinghChouhan #mpgovernment #bjp #Bhopal #MadhyaPradesh #BharatiyaJanataParty

भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भोपाल पहुंचे तो भाजपाईयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद भोपाल में सिंधिया की शिवराज के साथ जबरदस्त ट्यूनिंग भी देखी गई, जिसने कई बड़े नेताओं को भी बेचैन कर दिया होगा। ऐसे में अब एक सवाल यह भी उठने लगा है कि कहीं प्रदेश भाजपा में एक नया गुट सिंधिया शिवराज गुट भी तो पैदा नहीं हो रहा। आईये देखते हैं सियासत की इन अलग-अलग तस्वीरों को।

भाजपा में हालही में शामिल हुए कद्दावर नेता का जब भोपाल में स्वागत हुआ तभी यह ऐहसास हो गया था कि यह शक्ति प्रदर्शन ना सिर्फ कांग्रेस के नेताओं को जवाब देने के लिए था। बल्कि यह भी जाहिर करने के लिए था कि मध्यप्रदेश की सियासत में भाजपा नेता सिंधिया का कद क्या होने वाला है। भाजपा के कुछ ही नेता ऐसे हैं जिनके स्वागत सत्कार में इस तरह की भीड़ जुटती हो। ऐसे में सिंधिया ने जो भीड़ जुटाई इससे कई नेताओं के तो हौसले अपने आप ही पस्त हो गए।

शिवराज सिंधिया के आने के पहले दिन से ही उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। हालांकि गुरुवार को अपने भाषण में शिवराज ने सिंधिया की तुलना विभिषण से कर दी थी और राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी खूब चर्चा हुई।

शिवराज की बात को सिंधिया ने यहां नज़र अंदाज़ किया, क्योंकि शिवराज के साथ सिंधिया की जुगलबंदी भाजपा में आते ही दिखाई देने लगी थी। सिंधिया ने जब भाजपा ज्वाईन की तो उन्होंने केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार माना। लेकिन भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बकायदा उनके लिए एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर महाराज और शिवराज को एक बताया।

कांग्रेस में रहते ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाषण तो सभी ने सुना होगा, लेकिन कल पहला मौका था जब भाजपाई सिंधिया को भोपाल के भाजपा मुख्यालय में अपना भाषण देना था। सिंधिया भी यहां तगड़ी तैयारी के साथ आए थे।यहां सिंधिया ने वही सब बोला जो भाजपा के कार्यकर्ता सुनना चाहते थे। उन्होंने कहा कि जब सिंधिया परिवार का खून खोलता है, तो सिंधिया परिवार बोलता है। वहीं उन्होंने यहां भी शिवराज के साथ ही मस्खरी की। जबकि दूसरे भाजपा नेता भी मंच पर मौजूद थे।
Recommended