सहारनपुर: इलाज के दौरान कैदी की मौत, ये है पूरा मामला

  • 4 years ago
जेल में बंद अंडर ट्रायल प्रिजनर कैदी सितार सिंह की तबीयत खराब होने के बाद कैदी को ट्रीटमेंट के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल, 2 मार्च को सहारनपुर के थाना सरसावा में चोरी के मामले में सितार सिंह व दो अन्य अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद से ही जेल में कैदी सितार सिंह की तबीयत खराब चल रही थी मैं उसका इलाज जिला जेल के डॉक्टर लगातार कर रहे थे। लेकिन 8 मार्च को उसकी तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उसको जिला अस्पताल भेजा गया जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल से मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान 10 मार्च को उस कैदी की मौत हो गई जिसके बाद उसका तुरंत नियमानुसार मजिस्ट्रेट द्वारा पंचनामा कराया गया और जेल प्रशासन द्वारा ज्यूडिशियल इंक्वायरी के संबंध में अनुरोध भी किया गया है। वहीं सितार सिंह के परिजनों व ग्राम वासियों ने आज मृतक सितार सिंह का शव लेकर पुलिस लाइन पहुंचे उनका आरोप था कि सितार सिंह व उसके अन्य दो साथियों को गांव वालों द्वारा पकड़ कर पुलिस को दिया गया था। जहां पर उसके साथ मारपीट हुई मारपीट के कारण ही उसकी मौत हुई है। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि सितार सिंह अंडर ट्रायल प्रिजनर था और वह नशे का आदी भी था जिसके चलते पिछले 6 दिनों से जिला कारागार के डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन 8 मार्च को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई जिसके चलते उसको जनपद सहारनपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया और अधिक बेहतर इलाज के लिए उसको मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उसकी 10 तारीख को मौत हो गई क्योंकि मृतक कैदी सितार सिंह ज्यूडिशल कस्टडी में था ।

Recommended