सहारनपुर: पुलिस ने चेकिंग के दौरान नीली बत्ती कार का काटा चालान

  • 4 years ago
लॉक डाउन के दौरान इस समय जहां लोगों को घर से फालतू निकलने के लिए मना किया जा रहा है। वही कुछ लोग लॉकडाउन में घर से निकलने के लिए पुलिस को चकमा देने वाले तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वही सहारनपुर में एक मामला प्रकाश में आया है, जब एसपी सिटी विनीत भटनागर मय पुलिस फोर्स थाना सदर बाजार क्षेत्र के कोर्ट रोड पर चेकिंग कर रहे थे, उसी समय एक आल्टो कार और उस गाड़ी के फ्रंट शीशे के अंदर डेस्क बोर्ड पर नीली बत्ती सजी हुई थी, जब एसपी सिटी महोदय ने उनसे पूछा कि यह गाड़ी किसकी है, तो उन्होंने गाड़ी को ज्वाइंट डायरेक्टर की बताया। लेकिन बहराल गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों द्वारा जब कोई सटीक जवाब नहीं मिला। तो गाड़ी का चालान कर दिया गया। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि इस समय लोग लॉक उनका उल्लंघन करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

Recommended