Yes Bank Scam: Rana Kapoor की Family को लोन के बदले मिली इतने करोड़ की रिश्वत| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Dis- The agencies have clamped down on Yes Bank founder Rana Kapoor. New revelations are being made about Rana Kapoor. ED has alleged that Kapoor has taken a bribe of 600 crores from companies in exchange for loans. IANS, quoting a senior ED official, said, "Kapoor and his wife Bindu and their family members including three daughters had allegedly formed more than 20 fake companies to take bribes". He said that the money taken in the bribe was used to invest in the property.

येस बैंक के फाउंडर राणा कपूर पर एजेंसियों ने शिकंजा कस दिया है. राणा कपूर को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का आरोप है कि कपूर ने लोन के बदले कंपनियों से 600 करोड़ की रिश्वत ली है. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से आईएएनएस ने बताया, 'कपूर और उनकी पत्नी बिंदु और तीन बेटियों समेत उनके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर रिश्वत लेने के लिए 20 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाई थीं'. उन्होंने बताया कि रिश्वत में लिए गए पैसे का इस्तेमाल प्रॉपर्टी में निवेश करने में किया गया. कहा जा रहा है कि फर्जी कंपनियों के जरिए उन कॉरपोरेट कंपनियों से रिश्वत ली गई. जिनको बैंक से कर्ज दिया गया था.

#YesBankScam #RanaKapoor #ED

Recommended