Kuldeep Yadav says MS Dhoni's experience is being missed by Team India | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Kuldeep Yadav says MS Dhoni's experience is being missed by Team India. India spinner Kuldeep Yadav has once again highlighted the position former skipper MS Dhoni has in the Indian set-up. The bowler has said that while KL Rahul and Rishabh Pant have been performing well behind the stumps, the experience that Dhoni brings is being missed in the team. "Mahi bhai obviously brings a lot of experience with him and he has given the Indian team a lot. So when a player like that is not playing of course you miss him

भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहते हैं...एक साल पहले तक कुलदीप विदेशी सरजमीं पर भारत के शीर्ष स्पिनर थे, लेकिन इसके बाद उनकी फॉर्म खराब हो गई और वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे...कुलदीप और युजवेंद्र चहल भारत के दो कलाई के स्पिनर हैं, लेकिन रवींद्र जडेजा के सीमित ओवरों के क्रिकेट में लौटने के बाद से एक मैच में दोनों का एक साथ खेलना कम ही हुआ है...कुलदीप ने कहा कि ये सब टीम प्रबंधन के ऊपर निर्भर है कि वे किस टीम संयोजन के साथ उतरना चाहते हैं...हमारी टीम काफी मजबूत है और हम बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे...

#KuldeepYadav #MSDhoni #YuzvendraChahal #IPL

Recommended