कैराना: स्कूल में अपर्याप्त मिला दूध, मिर्च-मसाले भी नहीं
  • 4 years ago
कैराना। उच्च प्राथमिक विद्यालय में बेस्वाद मिड-डे मील और अव्यवस्थाओं की जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत हुई, तो शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर जांच-पड़ताल की। इस दौरान विद्यालय में बच्चों को दिए जाने वाला दूध अपर्याप्त पाया गया, जबकि मिर्च-मसाले भी पर्याप्त नहीं मिले। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कैराना के आर्यपुरी देहात निवासी इनाम ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत की थी कि देहात में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बेस्वाद मिड-डे मील दिया जाता है। दूध भी थैली का देते हैं। बच्चों को दाल भी पानी-सी और रोटी कच्ची-पक्की परोसने को दी जा रही है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी राजलक्ष्मी पांडेय बुधवार को विद्यालय में पहुंची। जहां उन्होंने सर्वप्रथम विद्याालय में बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया, जिनमें 510 बच्चों में 330 उपस्थित पाए गए। विद्यालय में छह अध्यापक व दो शिक्षा मित्र पढ़ाते हुए उपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में मिड-डे मील ताहरी को चखकर देखा, जिसमें पर्याप्त हल्दी-मिर्च नहीं मिली। उन्होंने मिर्च-मसालों की जांच की, तो वे पूरे नहीं मिले। इसके अलावा बच्चों को दिए जाने वाला दूध भी अपर्याप्त ही पाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मिड-डे मील में और गुणवत्ता लाने की जरूरत है, जिसके लिए निर्देशित कर दिया गया है।
Recommended