हार्ट अटैक से बचाव के गुर सिखाये गये वरिष्ठ नागरिकों को
  • 4 years ago
रविवार, 1 मार्च को डीएलएस एल्डर सपोर्ट सर्विसेज़, प्रयागराज द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिये एक वर्कशाप का आयोजन प्रात: 9.30 पर स्थानीय नवचेतना साहित्य विस्तार पटल, बाघम्बरी रोड में किया गया। इस वर्कशाप में विषय प्रवर्तन मुख्य कार्यकारी श्री दिनेश कुमार ने किया। कार्यशाला में वरिष्ठ नागरिकों को हार्ट अटैक आने पर जान कैसे बचाई जायें' विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त डीएलएल एल्डर सर्विसेज़ की योजनाओं और सेवाओं से उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का परिचय कराया गया। अगली कार्यशाला की तिथि और स्थान की भी घोषणा की गई। अगली कार्यशाला आगामी रविवार 8 मार्च को स्थानीय नवचेतना साहित्य विस्तार पटल, बाघम्बरी रोड पर ही होगा। 8 मार्च की कार्यशाला में रक्तचाप की जाँच नि:शुल्क की जाएगी तथा रक्तचाप को कैसे नियंत्रण में रखें, इस विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज के वर्कशाप में जिन वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया उनमें श्रीमती आशा रानी वर्मा, श्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता, श्री हरि दास गुप्ता, श्री देवराज से, श्री वृन्दावन त्रिपाठी, श्री लखन लाल वर्मा, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री रविन्द्र पाण्डेय, श्री संजय मिश्रा, श्री देव आन्नद, श्री विनोद शुक्ला, श्री सौरभ दुबे प्रमुख रहे। नवचेतना साहित्य विस्तार पटल के भवन स्वामी श्री चित्रगुप्त श्रीवास्तव को नि:शुल्क स्थान उपलब्ध कराने के लिये आयोजकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।अन्त में प्रवेक कल्प कम्पनी के प्रतिनिधि श्री अरूण जायसवाल को प्रचार सामग्री एवं आयोजन सम्बंधी अन्य सहयोग हेतु घन्यवाद दिया गया।
Recommended