किसानों को मूंगफली व मूंग की उन्नति बीज मिनीकिट निःशुल्क वितरण किये

  • 4 years ago
जसवंतनगर ब्लाक परिषर में चार सैंकड़ा से अधिक क्षेत्रीय किसानों को मूंगफली व मूंग की उन्नति बीज मिनीकिट निःशुल्क वितरण किये यह कार्यक्रम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत मिनीकिट प्रदर्शन 2019-20 शिविर जसवंतनगर के ब्लाक परिषर में राजकीय कृषि बीज भंडारण द्वारा आयोजित हुआ। गोदाम व कार्यक्रम प्रभारी आदेश कुमार ने बताया है कि जिन काश्तकारों पर ढाई बीघा से अधिक कृषि है उन काश्तकारों को योजना के मानकों के अनुसार मूंगफली व मूंग बीज की मिनीकिट फसल उत्पादन हेतु खेतों में बुआई के लिये किसानों को निःशुल्क प्रदान की गई है। इसके अलावा फसल उत्पादन के बेहतर तकनीक की जानकारी दी गई है। इस दौरान करीब 50 अन्नदाताओं को 10 कुंतल मूंगफली व 375 किसानों को 15 कुंतल मूंग बीज मिनीकिट वितरण हो चुका है। इस कार्य मे जुटे राघवेंद्र कुमार, यश कुमार, ब्रजमोहन सिंह, प्रमोद कुमार किसानों मूंग, मूंगफली फसलों में कम परिश्रम में बेहतर फसल का उत्पादन कर खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर बाबू सिंह चौहान, राधा कृष्ण, अनिल कुमार, सुघर सिंह, राम नरेश सहित अनेक अन्नदाता आदि मौजूद रहे।