दिल्ली हिंसा के ख़िलाफ़ विरोध मार्च में शामिल होने जा रहे लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

  • 4 years ago
दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के ख़िलाफ़ होने वाले विरोध-प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने लोगों को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में विरोध दर्ज करने के लिए पहुंच रहे लोगों को पुलिस ने बसों में भरकर हिरासत में ले लिया। गोन्यूज़ से बात-चीत में सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने कहा कि कई जगह पर लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और लोगों को पीटा है। पुलिस ने सर्विलियांस कैमरा लगाया हुआ है, विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे एक-एक लोगों की फोटोग्राफी की जा रही है और डराने की कोशिश की जा रही है।
कविता कृष्णन ने गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली पुलिस के बॉस अमित शाह के कहने पर ये सब हो रहा है। देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन से बात की।
More news@ www.gonewsindia.com

Recommended