नीमच में दो दिवसीय उद्यम समागम का आगाज

  • 4 years ago
नीमच में दो दिवसीय उद्यम समागम का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार के उद्योग विभाग एवं एमएसएमई विकास संस्थान भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उद्योग समागम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रामलाल मीणा, जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल, विशिष्ट अतिथि संग्राम सिंह कटियार के सानिध्य में प्रारंभ हुआ। अतिथियों ने स्टेडियम में लगाई गई 60 से अधिक विक्रेताओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर जाकर क्रेता विक्रेता से संवाद किया जानकारी प्राप्त की। विधायक रामलाल मीणा ने इस आयोजन को राज्य सरकार की अनूठी पहल बताते हुए प्रतापगढ़ के व्यापारियों किसानों लघु उद्योगों के लिए लाभदायक बताया। संग्राम सिंह कटियार ने इस अवसर पर प्रतापगढ़ के हींग थेवा कला के बारे मे बताते हुए ज्यादा से ज्यादा इसके बारे में प्रचार प्रसार पर बल दिया। जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने इस अवसर पर बताया कि राज्य सरकार प्रयासरत है उद्योग लघु उद्योग छोटे व्यापारी किसानों को अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और भविष्य में देश के आर्थिक विकास बेरोजगारी उन्मूलन में सहयोग करे। देश प्रदेश की उन्नति के लिए देश के विकास में उसका उपयोग करे।

Recommended