Nirbhaya Case: Convicts की फांसी की सजा पर अगले Order तक रोक | Death Warrant | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The hanging of the four convicts of Nirbhaya has been postponed once again. One of the four convicts of the Nirbhaya gang rapemurdercase, Pawan's mercy petition is pending before the President, the Patiala House Court has stayed the hanging till further orders. There was a lot of uproar in both houses of Parliament on Monday over the Delhi violence. Opposition MPs demanded the resignation of Union Home Minister Amit Shah. Before the budget session of Parliament began, the opposition parties on Monday demonstrated against the central government over the Delhi violence. Delhi government will provide Rs one crore help to the family of Intelligence Bureau employee Ankit Sharma, who was a victim of mob violence in Delhi. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has also called the Delhi violence a massacre. AIMIM chief Asaduddin Owaisi has said that NRC and NPR are more dangerous than TADA and POTA law. And big news of the day.

निर्भया के चारों दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई है। निर्भया गैंगरेप मर्डर केस के चारों दोषियों में से एक पवन की दया याचिका राष्ट्रपति के सामने लंबित होने की वजह से पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। संसद के दोनों सदनों में सोमवार को दिल्ली हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दिल्ली की हिंसा में भीड़ का शिकार हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपये की मदद करेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दिल्ली हिंसा को नरसंहार बताया है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि NRC और NPR टाडा और पोटा कानून से भी अधिक खतरनाक हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस की एंट्री और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Recommended