Jammu Kashmir: CBI ने Arms licensing case में दो IAS अधिकारियों को किया गिरफ्तार| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The CBI has arrested two former district magistrates of Kupwara Rajiv Ranjan, an IAS, and Itrit Hussain Rafiqui in connection with issuance of large number of arms licences on the basis of forged documents. CBI is probing allegations that senior Jammu and Kashmir bureaucrats received bribes for illegally issuing arms licences in bulk to non-residents in violation of rules between 2012 and 2016.

सीबीआई ने फर्जी कागजातों और बिना वेरिफिकेशन के बड़ी संख्या में हथियारों के लाइसेंस बांटने के आरोप में जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा के दो पूर्व जिला अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. समचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईएएस अधिकारी राजीव रंजन और इतरित हुसैन रफीकी को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों ही कुपवाड़ा के जिला अधिकारी रहे हैं. सीबीआई जांच के दौरान रंजन और रफीकी की कथित भूमिका सामने आई थी

#CBI #JammuKashmirArmslicensingcase #IASOfficer

Recommended