Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों के लिए नई चुनौती,अब Drone से Arms Supply कर रहा Pakistan | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Pakistan dropped weapons and some cash in Indian currency using a drone in Jammu and Kashmir's Rajouri district, Director General of Police Dilbag Singh on Saturday said, announcing the arrest of three LeT terrorists who had picked up the consignment near the Line of Control.

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. सुरक्षाबलों की सख्ती के चलते स्थिति यह हो गई है कि आतंकियों के पास हथियारों की कमी पड़ गई है. वहीं पाकिस्तान में बैठे आतंकी घाटी में मौजूद आतंकियों के लिए हथियार मुहैया कराने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कश्मीर घाटी में ड्रोन के जरिये हथियार गिराये जाने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में तीन संदिग्धों को अरेस्ट किया गया है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है

#JammuKashmir #Pakistan #Drone #OneindiaHindi
Recommended