शामली: पलायन कराने वाले अब खुद कर रहे पलायन

  • 4 years ago
शामली: पलायन कराने वाले अब खुद कर रहे पलायन..युवाओं और महिलाओं को दिया जा रहा है रोजगार: योगी आदित्यनाथ शामली में आज 270 करोड रूपए के 18 विकास कार्यों और पीएसी कैंप का शिलान्यास और लोकार्पण किया विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों को सौंपे गए प्रमाण पत्र शामली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार दोपहर शामली में पहुंचे जहां पर उन्होंने कहा कि कैराना का यह वो क्षेत्र है जहां पलायन कराने वाले अब खुद पलायन करने को मजबूर हो गए है। उन्होंने कहा कि जिन लडकियों को पहले गुंडे और असामाजिक तत्व तंग और परेशान करते थे उनको हमारी सरकार ने पुलिस में भर्ती कर लिया है। अब महिला पुलिसकर्मी ऐसे तत्वों की डंडो से खबर लेती है। हमारी सरकार ने युवाओं और महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने शामली आगमन पर 270 करोड के 18 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने पंचवटी में पौधारोपण भी किया। योगी जी ने 52 फीट लंबे मंच पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के साढे चार हजार लाभार्थियों में से करीब 100 को मंच पर बुलाकर प्रधानमंत्री आवास की चाबी, आयुष्मान कार्ड और दिव्यांगोें को उपकरण प्रदान किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के ऋषिकेश से करीब तीन बजे हैलीकाप्टर से शामली पहुंचे।प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, कमिश्नर सहारनपुर संजय कुमार, डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेंद्र अग्रवाल, राज्यमंत्री विजयपाल कश्यप ने मुख्यमंत्री की आगवानी की। 

Recommended