डाबर कंपनी का डुप्लीकेट माल भारी मात्रा में बरामद

  • 4 years ago
बिलग्राम हरदोई दिल्ली के डाबर कंपनी के जांचकर्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने नगर के गंगा धाम में छापा मारा। पुलिस ने डाबर कंपनी का डुप्लीकेट गुलाब जल व लवण भास्कर चूर्ण नकली स्टिकर सामान व भारी मात्रा में नकली स्टीकर के साथ गिरफ्तार कर लिया और कापी राइट के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है कंपनी के जांचकर्ता कुमार देव संकर डाबर इंडिया नाइ दिल्ली द्वारा बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि डाबर गुलाबरी की बिक्री लगातार बिलग्राम व आसपास के क्षेत्रों में कम होती जा रही है। जिसकी जांच के लिए बिलग्राम आए। जांच के बाद पता चला कि बिलग्राम में कहीं नकली माल बनाया जा रहा है। गुरुवार को बिलग्राम पहुंचकर कई दुकानों पर नकली माल को देखा। जिसके बाद पता चला कि गंगा धाम में इसका कारोबार चलता है। जब कुमार देव संकर गंगा धाम के पास पहुंचे तो पता चला कि एक घर में कारोबार चलता है। उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की शिकायत पर तहसीलदार बिलग्राम अव्विन्द्र कुमार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह अपनी टीम के साथ गंगा धाम के पास पहुंचकर छापेमारी की। जहां एक मकान में 100 एमएल का डाबर गुलाबरी व गुलाब जल का पीस बोरी में भरा हुआ बोतल, लवण भास्कर चूर्ण डिब्बी 100 ग्राम खाली बोतल, डुप्लीकेट स्टीकर बरामद हुए। इस मौके पर अजय कुशवाहा नाम का कारोबारी से पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है । इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि बरामद सामान की जांच की जा रही है व माल की गिनती की जाएगी समाचार लिखे जाने तक गिनती व करवाई नही हो पाई