Bundi Accident : परिवार में बची सिर्फ यह मासूम बेटी, 3-3 फीट की दूरी पर एक साथ जलीं 22 चिताएं

  • 4 years ago
bundi-bus-accident-who-is-responsible-for-the-death

बूंदी। 30 घंटे बाद भी कलेजे को चीर देने वाली चीखें सुनाई दे रही हैं। आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ये वो अभागी बच्ची जीया है, जिसने राजस्थान के बूंदी हादसे में मां-पिता, भाई और बहिन सबको खो दिया है। बुधवार को बूंदी के गांव लाखेरी में जो बस मेज नदी में गिरी थी। इसका पूरा परिवार उस बस में सवार था। बूंदी सड़क हादसे में कुल 24 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 3 बच्चियां और 11 महिलाएं भी शामिल थीं। हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग एक ही परिवार के थे। 24 लोगों की मौत के बाद प्रशासन और सरकार ने जो तेजी दिखाई वो अगर हादसे से पहले दिखाई होती तो शायद ये हादसा होता ही नहीं और उन 24 लोगों की जान बच जाती। बूंदी दर्दनाक हादसे के लिए कई लोग जिम्मेदार हैं।

Recommended