Kota Horror Haveli | कोटा शहर की एक भूतिया हवेली #horrorstories #horrorstory

  • 3 months ago
#horrorstories #horrorstory #bhoot #kahani #viral #viralkahaniya #ghost #ghoststories
यह कहानी राजस्थान के कोटा शहर की एक भूतिया हवेली के बारे में है।
यह हवेली राजा महाराजा के समय में बनाई हुई थी। लेकिन पिछले अठारह सालों से इस हवेली में आज तक कोई भी रहने के लिए नहीं आया है।
इच्छा होने पर भी इस हवेली में कोई भी नहीं रह पा रहा था, क्यूंकि लोगो का कहना थी की इस हवेली में भूत-प्रेत का साया है।

जब अजीतसिंह को इस हवेली के बारे मे पता चला तो उसने तय किया की वो इस रहस्य को जान कर ही रहे गा, क्यों लोग इस हवेली में नहीं रह पा रहे है।

Recommended