T20 WC 2020 : England Skipper Heather Knight smashes T20I Century against Thailand | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
England captain Heather Knight smashed the first century in the ongoing ICC Women’s T20 World Cup on Wednesday. This was also her maiden century in T20 internationals. Knight’s unbeaten 108 helped her side to post the biggest total (176-2) of Women’s T20 WC 2020. She hit 13 fours and four sixes - the highlight a thunderous sweep over fine leg - and she and Sciver rotated the strike well to keep the run-rate accelerating. Knight is now the only female player to hit a century in Test, one-day and T20 cricket.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान हैदर नाइट ने इतिहास रच दिया है. हैदर नाइट ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक ठोक दिया है. महिला टी20 विश्वकप में थाईलैंड के खिलाफ हैदर नाइट ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 108 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और चार छक्के निकले. हैदर नाइट ने 66 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. इस शतक के साथ ही हैदर नाइट ने महिला क्रिकेट में एक ऐसा मुकाम हासिल किया. जो किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था अब तक. दरअसल, अब इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

#HeatherKnight #England #ENGvsTHA

Recommended