हरदोई: विधायकों को ज्ञापन भेज कांग्रेस ने गिनाई किसानों की समस्याएं

  • 4 years ago
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर चलाएं जा रहे किसान जन जागरण अभियान के अंतर्गत कांग्रेस पदाधिकारियों ने किसान जन समस्याओं को लेकर हरदोई सदर विधायक सहित अन्य क्षेत्रीय भाजपा विधायकों को ज्ञापन प्रेषित किया। किसानों की उपेक्षा से आक्रोशित कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में "सरकार जगाओ किसान बचाओ" नारे के साथ कांग्रेस कार्यालय से विरोध जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में सदर विधायक को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया,  तो वहीं क्षेत्रीय भाजपा विधायकों को उनके प्रतिनिधि के माध्यम से स्थानीय कांग्रेस नेताओं और ब्लॉक अध्यक्ष-नगर अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन दिया गया। विधायकों को प्रेषित ज्ञापन में आवारा पशुओं की वजह से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिलाने, किसानों को फसलों की रखवाली भत्ता देने, ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कराने, लागत पर खाद, बीज डीजल, बिजली, कीटनाशक पर 50 प्रतिशत सब्सिडी सुनिश्चित किये जाने की मांग कांग्रेस नेताओं ने की है। 

Recommended