पितृेश्वरधाम तक निकली कलश यात्रा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, कैलाश बोले सब 'हनुमान का आर्शीवाद'

  • 4 years ago
इंदौर में के पितृ पर्वत पर स्थापित हनुमान प्रतिमा अद्भुत नज़ारा पेश कर रही है। 108 टन वजनी अष्टधातु की यह प्रतिमा 72 फीट की है, प्रतिमा में 47 फीट का गदा है। भगवान हनुमान की प्राण प्रतिष्ठी के लिए आयोजित महोत्सव 24 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा। इसमें देशभर से आए संच प्रवचन देंगे और आखिरी दिन यहां भंडारा होगा। सोमवार के शुभ दिन पर भगवान की प्राण प्रतिष्ठी से पहले विशाल शोभायात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर एयरपोर्ट के श्रीश्री विद्याधाम से 7 किलोमीटर पैदल चलकर पितृेश्वर धाम पहुंची। इसका नेतृत्व बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कर रहे हैं। वहीं शोभायात्रा में कनकेश्वरी देवी ,उत्तम स्वामी, महामंडलेश्वर चिन्मयानन्द, महामंडलेश्वर रामगोपालदास, महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास, महामंडलेश्वर दादू महाराज शामिल हुए। साथ ही इस शोभायात्रा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला। जिस पर कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा कि रिकॉर्ड बनने की बधाई !!! ये हनुमानजी का ही आशीर्वाद है कि विद्याधाम से पितरेश्वर धाम तक निकली एक लाख महिलाओं की कलश यात्रा को 'वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड' में स्थान मिला है। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने अद्भुत पितृेश्वर धाम का वीडियो शेयर किया है।

Recommended