नई दिल्ली। आखिरकार देश को 11वां इंडियन आइडल रविवार रात मिल गया,जी हां,इस बार ये खिताब सजा है सनी हिंदुस्तानी के सिर पर, जिसने अपनी सुरमयी आवाज से केवल इंडियन आइडियल के जजों को ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोगों को अपना मुरीद बना लिया। आज जो सनी लोगों की आंखों का तारा बना है, वो इंडियन आइडियल से पहले गुमनामी के अंधेरे में एक बेहद ही गरीबी की जिंदगी जी रहा था।