यूपी के सोनभद्र में दबा है 3 हजार टन सोना, जल्द शुरू होगी खुदाई

  • 4 years ago
gold-mines-found-in-sonbhadra-yogi-government-to-start-auction

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले पिछले कई वर्षों से भारतीय भू वैज्ञानिक सोने की तलाश कर रहे थे। अब वो तलाश पूरी हो गई। भू वैज्ञानिक को सोनभद्र जिले में दो स्थानों पर करीब तीन हजार टन सोने का अयस्क मिला है। इससे करीब डेढ़ हजार टन सोना निकाल जा सकेगा। वहीं, जीएसआई ने 90 टन एंडालुसाइट, नौ टन पोटाश, 18.87 टन लौह अयस्क व 10 लाख टन सिलेमिनाइट के भंडार की भी खोज की है।

Recommended