प्राथमिक नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगा।
  • 4 years ago
इटावा। जसवंतनगर के प्राथमिक नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगा। जिसमें निश्शुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। दूर-दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले कई सैकड़ा लोगों को जांच व इलाज की सुविधा मिली। रविवार सुबह 10 से दोपहर बाद 2 बजे तक आयोजित मुख्यमंत्री अरोग्य स्वास्थ्य मेला मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल स्वास्थ्य, गैर संचारी रोगों- बीपी, शुगर व किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा। आयोजित मेले का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार रामानुज ने बताया है कि मेले में सम्बंधित सभी लोग मौजूद मिले लेकिन आयुष्मान गोल्डनकार्ड सम्बंधित कोई भी कर्मी मौजूद नही मिले जिसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी मेले में चार सौ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है इन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को चिकित्सकों ने जांच के बाद सलाह तथा दवाएं भी दी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगे मेले में बड़ी संख्या में लोग जांच कराने पहुंचे थे। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा. सुशील कुमार, डा. प्रभाकर चौधरी, डा. सुनील कुमार, डा. उज्जवल, लक्ष्मी नारायण एवं सपना, नीलम, कामिनी, विमलेश सहित आंगनवाड़ी प्रमुख रमाकांती व कार्यकर्ती मौजूद रहे।
Recommended